गया, जून 9 -- गया जी-डीडीयू सेक्शन पर रेल पुलिया का स्लैब व ट्रैक बदलने का कार्य तेजी से की जा रही है। डीडीयू -गया जी-धनबाद रेल सेक्शन पर 160 की स्पीड से ट्रेनों का परिचालन कराने को लेकर छोटे-छोटे रेल पुलियो व बड़े पुलों को मजबूत बनाने के लिए स्लैब व रेल लाइन बदला जा रहा है। इसी के तहत गया-गुरारू रेलवे स्टेशनों के बीच परैया स्टेशन के समीप इंग्लिश गांव के पास रेल पुलिया के स्लैब और रेल लाइन को बदला गया। रविवार की देर शाम तक गया जी-गुरारू स्टेशनों के बीच इंग्लिश गांव के समीप दूसरे पुलिया का स्लैब बदला गया। इसके लिए अप और डाउन लाइन पर ब्लॉक लिए जाने से करीब तीन घण्टे से ज्यादा समय तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। एक सप्ताह पूर्व भी एक पुलिया का स्लैब और रेल ट्रैक का भाग बदलने का काम पूरा किया गया था। मंगलवार को भी एक तीसरे पुलिया का स्लैब व र...