गया, जून 15 -- गया जी जंक्शन परिसर में ट्रैफिक व्यवस्था में मजबूती के साथ सुधार होगी। ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के प्रति किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। गया जी जंक्शन से आने-जाने वाले यात्रियों को हर संभव सहूलियत उपलब्ध कराने के लिए सभी को क्रियाशील रहना होगा। रविवार की देर शाम डीडीयू रेल मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजीव रंजन ने गया जी जंक्शन परिसर में ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने के दौरान यह बातें कही। सीनियर डीसीएम राजीव रंजन ने कहा कि गया जी जंक्शन का विश्व स्तरीय स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। इसके तहत जंक्शन परिसर में फोरलेन सड़क का भी निर्माण किया जा रहा है ताकि गया जी आने-जाने वाली यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो। निर्माण कार्य को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ दिक्कतें आई हैं। इन दिक्कतों को दूर ...