गया, जून 4 -- गया जी जंक्शन सहित पूर्व मध्य रेलवे में ऑपरेशन समय पालन के तहत अवैध तरीके से वैक्यूम करने वाले और ऑपरेशन महिला सुरक्षा के तहत महिला कोच में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वालों के खिलाफ आरपीएफ टीम द्वारा लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत मई माह के दूसरे पखबार में चलाए गए अभियान में गया जी जंक्शन पर 305 यात्री पकड़े गए। इसमें वैक्यूम करने वाले 72 व महिला कोच में यात्रा करने वाले 234 पुरुष यात्री शामिल हैं। इंस्पेक्टर बनारसी यादव के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया। साथ ही पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू, धनबाद, दानापुर आदि रेल मंडल में ऑपरेशन समय पालन के तहत वैक्यूम करने वाले 522 लोग पकड़े गए तथा ऑपरेशन महिला सुरक्षा के तहत महिला कोच में यात्रा करने वाले 1588 पुरुष यात्री हिरासत में लिए गए। रेल सूत्रों ने बताया कि विशेष...