गया, मई 18 -- गया जी जंक्शन पर कॉन्कोर्स निर्माण के लिए शेष बचे दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर दर्जन भर पीलर सहित विस्तारीकरण के तहत किये जाने वाले कार्य करीब ढाई महीने से ठप है। निर्माण कार्य बंद रहने से एयर कॉन्कोर्स का प्रगति कार्य प्रभावित है। विश्व स्तरीय स्टेशन निर्माण के तहत यात्री सुविधा के लिए एयर कॉन्कोर्स का निर्माण होना है। ब्लॉक नहीं मिलने के कारण पीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट का काम अवरुद्ध है। रेल सूत्रों ने बताया कि गया जंक्शन के एक से लगातार आठ नंबर प्लेटफॉर्म के ऊपरी भाग पर यात्रियों सहित देश-विदेश के पर्यटकों को उत्तम सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कॉन्कोर्स का भी निर्माण किया जाना है। इसके लिए एक नंबर प्लेटफार्म सहित 4-5, 6-7और 8 नंबर प्लेटफार्म पर पीलर निर्माण के साथ ही यात्री सुविधा के लिए विस्तारीकरण कार्य भी किया गया है। लेक...