गया, नवम्बर 27 -- गया जी के उभरते क्रिकेटर अभिषेक राज का चयन बिहार अंडर-19 एसजीएफआई (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) टीम में किया गया है। अभिषेक राज ने हाल ही में आयोजित चयन मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले मैच में 49 रन दूसरे मैच में 89 रन और तीसरे मैच में 94 रन बनाए। उनके इस लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन की वजह से उन्हें टूर्नामेंट का मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। अभिषेक राज को उनके शानदार प्रदर्शन और चयन की उपलब्धि पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने सम्मानित किया। क्रिकेट प्रेमियों ने इस सफलता पर गर्व व्यक्त किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। वह बिहार राज्य टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए पांच दिसंबर को हरियाणा में होने वाले बिहार बनाम ओडिशा मैच में हिस्सा लेगा। अभिषेक राज गया जी के मगध पैंथर क्रिकेट अकादमी गया के खिलाड...