गया, जून 1 -- गया जी- नवादा-किऊल के रास्ते आनंद विहार से मालदा टाउन के बीच विशेष ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। रेल यात्रियों को आवागमन में विशेष सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रेलवे द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी प्रयास के तहत गया जी जंक्शन से होकर आनंद विहार से मालदा टाउन के बीच विशेष ट्रेन का प्रचलन किया जाना है। मालदा टाउन से 2 जून से परिचालित होने वाली विशेष ट्रेन 6:15 बजे गया जी जंक्शन आएगी। साथ ही आनंद विहार से 3 जून से मालदा टाउन के लिए चलने वाली विशेष ट्रेन 11:30 गया जी जंक्शन पहुंचेगी। 03436 आनंद विहार-मालदह टाउन 3,10,17,24,31 जून, 1 जुलाई को चलेगी। साथ ही 03435 मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस 2 जून से प्रारंभ होगी जो 9, 16, 23 व 30 जून को चलेंगी। इस ट्रेन का ठहराव टुंडला, गोविंदपुरी, प्रयागराज, डीडीयू, भभुआ रोड, सासाराम, डे...