गया, नवम्बर 13 -- मगध आरर्ची फाउंडेशन के तीरंदाजों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नेशनल सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। पटना के पाटलीपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में तीरंदाजों का ट्रायल हुआ। जहां बिहार के विभिन्न जिलों के तीरंदाज ट्रायल देने पहुंचे। इस दौरान गया जी के एक बालिका सहित पांच खिलाड़ियों का चयन किया गया। ये सभी खिलाड़ी बिहार टीम की ओर से 42वां एनटीपीसी सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में पदक हासिल करने के लिए निशाना साधेंगें। इस प्रतियोगिता के लिए मगध आरर्ची फाउंडेशन के आदर्श कुमार, करण कुमार व रणवीर राज का चयन बालक वर्ग के इंडियन राउंड लिए किया गया। वहीं बालिका वर्ग में माही कुमारी का चयन किया गया। रिकर्व बालक वर्ग में आर्यन कुमार को चयन हुआ। जयप्रकाश कुमार ने बताया गया कि यह प्रतियोगिता अरूणाचल प्र...