गया, मई 22 -- इमामगंज की झिकटिया पंचायत के चपरी गांव से 35 लोगों का दल गया था दिल्ली दिल्ली के द्वारका में बुधवार की शाम हुआ हादसा, गुरुवार को इमामगंज आयी जानकारी मरने वालों में एक मजदूर और तीन बच्चे शामिल इमामगंज, एक संवाददाता गया जी के चार लोगों की दिल्ली सड़क हादसे में जान चली गई। दिल्ली के द्वारका में घटना बुधवार की शाम हुई। मरने वालों में एक मजदूर और तीन बच्चे शामिल हैं। दुर्घटना में कई लोग घायल हैं, जिनका इलाज कराया जा रहा है। मृतकों में सभी गया जी जिले के इमामगंज प्रखंड की झिकटिया पंचायत के चपरी गांव के लोग हैं। गुरुवार को घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। चपरी गांव के लोगों के मुताबिक यहां से करीब 35 मजदूर अपने पूरे परिवार के साथ बीते मंगलवार की शाम इमामगंज से सिमरन बस से दिल्ली गए थे। सभी बुधवार की सुबह हजरत निजामुद्...