गया, अक्टूबर 10 -- थाना क्षेत्र के गुडरू मठिया के पास शुक्रवार की सुबह एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। राकेश कुमार गुरारू बाजार के व्यवसाई संजय गुप्ता का पुत्र था। जानकारी के अनुसार, राकेश कुमार (26) मानसिक रूप से अस्वस्थ था। वह गुरुवार की रात लगभग आठ बजे से अपने घर से लापता था। परिजन पूरी रात उसे खोजते रहे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। शुक्रवार की सुबह रेलवे ट्रैक के पास उसका शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मां-बाप, भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...