पटना, जुलाई 26 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने गया जी में हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है। शनिवार को जारी बयान में तेजस्वी ने कहा कि गया जी में होमगार्ड की बहाली में भाग लेने आई एक बेटी बेहोश होकर गिरी और उसी बेहोशी की हालत में प्रशासन द्वारा बुलाई गई एम्बुलेंस में ही उसके साथ गैंगरेप किया गया। तेजस्वी ने कहा कि बिहार के इस राज को आप क्या कहेंगे। सवाल पूछा कि क्या यह सुशासन है। अपराधियों द्वारा संरक्षित दुराचारी राज कहेंगे? महाजंगल राज कहेंगे। मोदी-नीतीश राज में प्रतिदिन माताओं-बहनों-बेटियों और मासूमों की अस्मिता को ऐसे ही लूटा जा रहा है, लेकिन मजाल है कि कोई मंत्री और उपमुख्यमंत्री अपराध, बलात्कार और भ्रष्टाचार की इन घटनाओं पर कुछ बोल सकें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके दो उपमुख्यमंत्री की ज्व...