गया, नवम्बर 27 -- गया जी, हिन्दुस्तान संवाददाता। गया जिले का लाल धीरज कुमार यादव राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में बिहार की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे। बिहार राज्य टीम में इनका चयन किया गया है। गयाजी शहर के शिवरामपूर मोहल्ले के रहने वाले सत्येन्द्र यादव के पुत्र धीरज कुमार यादव ने 87 किग्रा भार में अपना कुश्ती का दम दिखाएंगे। 30 नवंबर से चार दिसंबर तक गोरखपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय विद्यालय कुश्ती अंडर-19 में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। धीरज यादव गया जी में स्थित खेलो इंडिया सेंटर में प्रैक्टिस करते हैं। 28 नवंबर को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स पटना से अन्य पहलवानों के साथ गोरखपुर के लिए रवाना होंगे। खेलो इंडिया गया जी के कुश्ती प्रशिक्षक रामपूजन साहनी ने यह जानकारी दी। अंतरराष्ट्रीय पहलवान संदीप पाठक कोच राम पूजन साहनी, स्टेट...