गया, जून 18 -- श्रावणी मेला के अवसर पर गया जी जंक्शन और कामाख्या के बीच चलायी जा रही 15619-15620 गया जी -कामाख्या-गया जी एक्सप्रेस का सुलतानगंज स्टेशन पर ठहराव किया जाएगा। 11 जुलाई से 09 अगस्त तक 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है । इस अवधि के दौरान 15619 गया जी-कामाख्या एक्सप्रेस शाम 05:45 बजे सुलतानगंज स्टेशन पर पहुंचेगी और 05:47 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी तरह 15620 कामाख्या-गया जी एक्सप्रेस रात 12:11 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी और 12:13 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...