गया, नवम्बर 21 -- गया जी शहर और बोधगया में जाम की समस्या को दूर करने व ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस ने ठोस कदम उठाया है। गया जी शहर और बोधगया में 9 नए यातायात पोस्ट तैयार किया जा रहा है। इन पोस्टों में टॉयलेट और फैब्रिकेटेड रूम की व्यवस्था होगी, जिससे खासकर महिला पुलिस कर्मियों को परेशानियों से राहत मिलेगी। अत्यधिक व्यस्त स्थानों पर नए ट्रैफिक पोस्ट बनाए जा रहे हैं। पोस्टों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। कई पोस्ट का काम अंतिम चरण में पहुंच चुके हैं। गया जी शहर के ओटीए, मिर्जा गालिब कॉलेज, भुसुंडा मोड़, डेल्हा समेत शहर के कई महत्वपूर्ण प्वाइंट पर यह आधुनिक ढांचा तैयार किया जा रहा है। इन स्थानों पर सामान्य दिनों में भी भारी ट्रैफिक दबाव रहता है, जिससे पुलिसकर्मियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब तक शहर मे...