गया, जून 27 -- केंद्रीय मंत्री व गया के सांसद जीतन राम मांझी के निर्देश पर शुक्रवार को हम पार्टी का पांच सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल गया जी शहर में 1 हजार 80 बेड वाले गया जी धर्मशाला के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन इस विशाल धर्मशाला परियोजना का उद्देश्य गया जी आने वाले लाखों पर्यटकों व तीर्थयात्रियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है। प्रतिनिधिमंडल ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर कार्य की प्रगति और गुणवत्ता की जानकारी ली। साथ ही धर्मशाला की विशेषताएं पर भी प्रकाश डाला। बताया गया कि पांच मंजिला इस धर्मशाला में चार लिफ्ट और आठ सीढ़ियों की सुविधा होगी। बस और कार पार्किंग की व्यवस्था के साथ डाइनिंग हॉल, दो किचन, जनरल स्टोर, सुधा स्टोर, आइसक्रीम पार्लर आदि की सुविधा होगी। यह परियोजना गया जी धाम को पर्यटन के वैश्विक नक्शे पर स्थापित कर...