गया, नवम्बर 5 -- गया की धरती मोक्ष की धरती है। इसी गया में भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त किया। यहीं से आचार्य चाणक्य ने चन्द्रगुप्त मौर्य को अंखंड भारत का सम्राट बनाकर स्वर्ण युग का प्रारंभ किया था। इस बिहार ने देश को पहला राष्ट्रपति दिया। जिस बिहार ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण को दिया हो। वह बिहार अपनी पहचान को आज मोहताज है। इस बिहार के गौरवशाली इतिहास को पहले कांग्रेस फिर राजद ने यहां लूटा। उकत बातें बुधवार को वजीरगंज के भिंडस मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहीं। योगी बुधवार को भाजपा के उम्मीदवार वीरेन्द्र सिंह के लिए मतदान की अपील करने पहुंचे थे। योगी को सुनने के लिए स्थानीय लोग जेसीबी से भी पहुंचे। योगी ने एनडीए उम्मीदवार वीरेन्द्र सिंह को जिताने की अपील की। माफिया की जमीन पर...