गया, सितम्बर 22 -- एक बार फिर उमस वाली गर्मी सता रही है। नमी के बीच धूप निकलने से गर्मी सताने लगी है। 16 सितंबर की दोपहर गया जी शहर में झमाझम बारिश हुई। इसके बाद वर्षा नहीं हुई है। ऐसी स्थिति में तापमान के साथ-साथ गर्मी बढ़ रही है। लेकिन, दो-तीन दिनों से राहत का अनुमान है। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया के बाद बनने वाले डिप्रेशन से बारिश होने का अनुमान है। 25 -26 सितंबर से लेकर अगले दो-तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदला रहेगा। बादल छाने को साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बनने वाला है। इसके बाद यह डिप्रेशन में तब्दील हो सकता है। ऐसी स्थितिह होने पर 25 से लेकर 27 सितंबर तक बादल छाने और बारिश होने का अनुमान है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक पिछले पांच दिनों में सोमवार को ...