गया, नवम्बर 30 -- गया जी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मात्र आठ घंटे के अंदर टोटो चालक के अपहरण मामले का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने इस कांड में शामिल एक महिला समेत छह अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अपहृत जितेंद्र प्रसाद को सरबहदा थाना इलाके के नैली गांव से सकुशल बरामद कर लिया है। घटना गेबल बिगहा इलाके की है, जहां से अपहरणकर्ताओं ने 29 नवबंर को टोटो चालक जितेंद्र प्रसाद को अगवा कर लिया था। अपराधियों ने परिजनों को फोन कर तीन लाख रुपये की फिरौती की मांग की। फिरौती न मिलने पर उन्होंने परिजनों से चार पहिया वाहन और ब्लैंक चेक देने की धमकी दी। पीड़ित के पुत्र रौशन कुमार ने तुरंत इसकी सूचना रामपुर थाने की पुलिस को दी। मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया।...