गया, अक्टूबर 24 -- गया जिले के शेरघाटी में जीटी रोड के फ्लाईओवर के निकट शुक्रवार की भोर में हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में बोधगया जा रही टूरिस्ट बस के चालक की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे में बस में सवार 6 से अधिक यात्री भी घायल हो गए। मौके पर पहुंची शेरघाटी थाने की पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने चालक के क्षत विक्षत शव को बस के अगले हिस्से से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए गया भेजा। थानाध्यक्ष ने चालक के मरने की पुष्टि की है। चालक अक्षय गुंजवाना महाराष्ट्र के नासिक जिले का रहने वाला था। यात्रियों ने बताया कि करीब 50 यात्रियों को लेकर यह बस महाराष्ट्र के नासिक से बोधगया के लिए चली थी। हादसे के वक्त था घना कोहरा स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे के वक्त घना कुहासा छाया था और सड़क पर दृश्यता ब...