गया, अगस्त 3 -- अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गया जंक्शन को विश्व स्तरीय स्टेशन बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश रेलवे के सीईओ रामाश्रय पांडेय ने दिए हैं। रविवार को विश्व स्तरीय स्टेशन भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए उन्होंने रेल निर्माण विभाग और रेल कंट्रक्शन कम्पनी के अधिकारियों को समय सीमा के भीतर गुणवत्ता और नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए कार्य पूरा करने को कहा। सीईओ ने रेल निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर आरएन झा के साथ मिलकर स्टेशन भवन और पिलग्रिम्स भवन के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगस्त के अंतिम सप्ताह में संभावित उद्घाटन को ध्यान में रखते हुए निर्माण में तेजी लाने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। आधिकारिक टीम ने गया जंक्शन के सभी नव निर्माण स्थलों का दौरा किया और कंट्रक्शन कम्पनी ...