पटना, अगस्त 7 -- बिहार के गया, रोहतास, भागलपुर, जहानाबाद जिलों में खनिज ब्लॉक निर्माण मं सहयोग की मांग राज्य सरकार ने केंद्र से किया है। उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बिहार में बड़े स्तर पर खनिज की खोज और उत्खनन में केंद्र सरकार से अपेक्षित सहयोग का आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री को मांग पत्र सौंप कर उप मुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि बिहार में अब तक 12 वृहद खनिज ब्लॉकों की सफलतापूर्वक नीलामी की जा चुकी है। उन्होंने गया, जहानाबाद, रोहतास और भागलपुर जैसे जिलों में बहुमूल्य खनिजों के नये ब्लॉकों का निर्माण किये जाने का आग्रह किया। गया और जहानाबाद में लौह युक्त मैग्नेटाइट खनिज की संभावना है, जो कि चुंबकीय ...