गया, अगस्त 7 -- गया नगर विधायक और मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने गुरुवार को गया जिला के वार्ड संख्या 5 के वारिसनगर में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। साथ ही बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास लिमिटेड के माध्यम से कन्या मध्य विद्यालय कलेर के जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन भी किया। डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि शिक्षा और सामाजिक विकास सरकार की प्राथमिकता हैं और ये परियोजनाएं क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने निर्माण कार्यों को गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरा करने का भरोसा दिया। मौके पर प्रेम सागर, शंभू यादव, वार्ड पार्षद जयप्रकाश यादव, शिवनारायण चंद्रवंशी और अमित लोहानी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...