गया, फरवरी 19 -- गया जिला कृषि विभाग को 33 नए कृषि पदाधिकारी की पोस्टिंग दी गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गया जिले के लिए अनुमंडल व प्रखंड स्तर के समकक्ष 33 नए कृषि पदाधिकारियों को नियुक्त पत्र दिए जाने से जिला कृषि विभाग में अधिकारियों की कमी की समस्या का समाधान हो पायेगा। साथ ही कृषि पदाधिकारियों की कमी से प्रभावित हो रहे कार्य को निष्पादित कराने में अब काफी सहूलियत बढ़ेगी। मंगलवार को जिला कृषि कार्यालय में 30 नए कृषि अधिकारी ने अपना योगदान पत्र समर्पित किया है। शेष तीन भी एक-दो दिन में योगदान कर लेंगे। सभी नए कृषि अधिकारियों को विभिन्न स्तरों पर विशेष प्रशिक्षण दिलाने के बाद अनुमंडल व प्रखंडो में कार्यभार का प्रभार सौंपा जाएगा। जिले में योगदान करने वाले अधिकारियों के लिए प्रारंभिक प्रशिक्षण-सह-प्रक्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया...