मुंगेर, जून 11 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर किऊल रेलखंड पर इनदिनों चोर, उचक्कों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। रेल थाना जमालपुर क्षेत्र की दशरथपुर स्टेशन पर गया जमालपुर आ रही पैसेंजर ट्रेन में झपट्टा मारकर बदमाश एक यात्री का मोबाइल की छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित रेलयात्री सदर बाजार निवासी मोहम्मद जसीम है। उन्होंने रेल थाना जमालपुर में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी, तथा अज्ञात बदमाश के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की गुहार लगायी है। हालांकि पुलिस आवेदन पर घटना की जांच में जुट गयी है। इस बावत पीड़ित जसीम ने बताया कि गया जमालपुर पैसेंजर ट्रेन से रात्रि में जमालपुर आ रहे थे। ट्रेन जैसे ही दशरथपुर स्टेशन के समीप पहुंची, तभी एक युवक झपट्टा मारकर मेरे हाथ से मोबाइल को नीचे गिरा दिया और दूसरा लड़का मोबाइल लेकर भाग गया। जब तक हम ट्रेन से...