गया, दिसम्बर 5 -- गया जंक्शन पर शुक्रवार को आरपीएफ की टीम की ओर से चलाये गए सर्च अभियान के दौरान करीब 60 बोतल विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। रेल सूत्रों ने बताया कि गया जंक्शन पर अभियान के दौरान एक युवक को संदिग्ध अवस्था मे एक भारी ट्रॉली और पिट्टू बैग लेकर एक नाम्बर प्लेटफॉर्म पर देखा गया। संदेह होने पर युवक को रोक कर नाम और पता पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नितेश कुमार घर बर्तनपट्टी मेन रोड थाना रफीगंज, जिला औरंगाबाद बताया। उसके कब्जे के पिट्टू एवं ट्रॉली बैग की तलाशी लेने पर उसमे रखे करीब 60 बोतल (26.79 लीटर) अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। मौके पर कार्रवाई करते हुए शराब को जब्त किया गया तथा गिरफ्तार युवक को राजकीय रेल थाना गया ले जाया गया। आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर विकास कुमार ने जीआरपी थाना में मामला दर्ज कराया। पूछताछ के बाद युव...