गया, अप्रैल 8 -- भारतीय रेलवे की शाखा व आईआरसीटीसी के माध्यम से देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत की जा रही है। गया जंक्शन से होकर परिचालित होने वाले भारत गौरव ट्रेन पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्यन को लेकर करीब 33 फीसदी रियायत प्रदान कर रहा है। आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने मंगलवार को गया आगमन पर बताया कि यह पर्यटक ट्रेन 31मई को धनबाद से खुलेगी जो हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर और डीडीयू स्टेशन पर तीर्थ यात्रियो को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी। यह ट्रेन तीर्थ उज्जैन (श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग) ‌द्वारका (श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री द्वारिकाधीश मंदिर), सोमनाथ (श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग), शिर्डी (साई बाबा दर्शन) एवं न...