गया, जुलाई 16 -- गया-किऊल रेल सेक्शन पर रेल लाइन दोहरीकरण कार्य पूरा किए जाने के बाद इस रूट पर ट्रेनों की परिचालन क्षमता में बढ़ोतरी की जा रही है। कई नई ट्रेनों का भी परिचालन की घोषणा की गई है। साथ ही कई ट्रेनों का परिचालन जारी भी है। इसी के तहत गया जंक्शन से होकर गोड्डा-दौराई के बीच नई एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की योजना है। गया-किऊल सेक्शन से होकर इस ट्रेन का परिचालन कराने की तिथि जल्द निर्धारित की जायेगी। शेखपुरा-नवादा-तिलैया के रास्ते अजमेर के लिए परिचालित कराए जाने वाली नई ट्रेन की सौगात मिलने पर लोगों को आवागमन में बड़ी सहूलियत मिलेगी। रेल सूत्रों ने बताया कि गाड़ी संख्या 19604 गोड्डा-दौराई-अजमेर एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को सुबह 5:00 बजे गोड्डा स्टेशन से प्रस्थान कर तीसरे दिन शाम 5:20 बजे में दौराई स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या ...