गया, दिसम्बर 1 -- गया जंक्शन से बंगाल जाने के निकला एक यात्री आठ दिन बाद भी अपना घर नहीं पहुंचा है।खोजबीन को आए परिजनों ने इस सम्बंध में गया आरपीएफ और जीआरपी में आवेदन दिया है। बताया गया कि करीब 55 वर्षीय अबू तालीम नामक व्यक्ति 23 नवंबर को चंबल एक्सप्रेस में हावड़ा जाने के लिए सवार हुए थे। लेकिन अभी तक वह अपने घर नहीं पहुंच पाया तथा परिजनों को इनके बारे में कोई सूचना भी नहीं मिल पाया। काफी खोजबीन किये जाने के बावजूद उसके बारे में कोई सूचना नहीं मिल पाने से परिवार व रिश्तेदार काफी परेशान हैं। इस सम्बंध में परिजन ने रेल प्रशासन से पता लगाने का गुहार लगाया है। पश्चिम बंगाल का रहने वाले इस के अबू तालीम गया जी में निजी काम करता है। जीआरपी थाना और आरपीएफ पोस्ट को दिए आवेदन में अबू तालीम के रिश्तेदार रूपचंद शेख ने बताया कि हमारा बहनोई एस के अबू त...