गया, अप्रैल 28 -- गया जंक्शन से पटना के लिए रात 10 बजे मेमू चलाने की पुनः मांग उठी है। सोमवार को दानापुर मंडल संसदीय समिति की आयोजित बैठक में केंद्रीय मंत्री सह गया सांसद जीतनराम मांझी ने आठ सूत्री मांगों का प्रस्ताव दिया है। सांसद प्रतिनिधि के रूप में हम पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष टूटू खान ने बैठक में उपस्थित होकर मांग से सम्बंधित प्रस्ताव से दानापुर डीआरएम जयंत कुमार चौधरी को अवगत कराया। साथ ही गया संसदीय क्षेत्र की निम्नलिखित प्रमुख एजेंडा को विचार विमर्श के लिए प्रेषित किया गया। इसमें पटना-गया रेलवे लाईन के मखदुमपुर और बेलागंज स्टेशन के बीच ग्राम-मननपुर (पोल संख्या- 67-05) के निकट रेलवे गुमटी या अंडर पास का निर्माण कराने के साथ गया जंक्शन से पटना के लिए रात 10 बजे चलने वाली मेमू ट्रेन को पूनः परिचालन शुरू किया कराने की मांग की गई। बता...