गया, अगस्त 25 -- गया जंक्शन पर सोमवार को ट्रेन का इंतजार कर रही महिला यात्री का मोबाइल चोरी कर भाग रहे एक उचक्के को आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान झारखंड के पलामू जिले के तोलरा गांव निवासी राकेश सिंह के रूप में हुई। घटना प्लेटफार्म संख्या 06-07 पर हुई, जहां युवक को दौड़ते देख सुरक्षाकर्मियों ने घेरकर पकड़ लिया। तभी महिला यात्री भी पीछे से दौड़ते हुए पहुंची और बताया कि युवक उसके बैग से मोबाइल चोरी कर भाग रहा था। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 30 हजार रुपये मूल्य का मोबाइल बरामद हुआ। मामले में जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...