गया, जुलाई 21 -- गया जी जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर सोमवार को गश्त के दौरान आरपीएफ टीम ने एक डरी-सहमी किशोरी को संदिग्ध अवस्था में बैठा पाया। पूछताछ में उसने अपना नाम अंकिता कुमारी, निवासी शेखपुरा बताया और दिल्ली में माता-पिता के पास जाने की बात कही। उसने बताया कि वह चाचा-चाची के साथ गांव में रह रही थी और बिना बताए दिल्ली जा रही थी। आरपीएफ महिला जवान की मदद से उसे पोस्ट लाया गया और परिजनों को सूचना दी गई। नानी और बड़ी बहन के आने पर लड़की को सकुशल सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...