गया, जुलाई 10 -- सावन माह के शुभारंभ से पूर्व गुरुवार को गया जंक्शन पर बोलबम के जयघोष के साथ कांवर यात्रा की शुरुआत हो गई। सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर झारखंड के देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए कांवरियों का जत्था गया जंक्शन से ट्रेन द्वारा रवाना होने लगा है। गया शहर व आसपास के जिलों के अलावा झारखंड के कोडरमा, चतरा, गोमो व हजारीबाग से भी श्रद्धालु गया पहुंच रहे हैं। पिलग्रिम प्लेटफार्म से खुलने वाली गया-हावड़ा एक्सप्रेस, गया-कियूल ट्रेन सहित अन्य ट्रेनों में कांवरियों की भीड़ देखी गई। गेरुआ वस्त्रधारी महिला-पुरुष, युवा व बच्चे 'बोलबम, 'हर हर महादेव और 'बाबा नगरिया दूर है, जाना जरूर है जैसे जयकारों के साथ ट्रेन पकड़ने के इंतजार में जुटे दिखे। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। स्टेशन परिसर में भक्ति का माहौल था। रेलवे ...