गया, जुलाई 18 -- पश्चिम बंगाल का फरार किडनैपर को गया जंक्शन के एक नंबर प्लेटफॉर्म से शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। पश्चिम बंगाल की पुलिस की सूचना पर गया के आरपीएफ की टीम ने यह कार्रवाई की। पकड़ा गया किडनैपर गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली जा रहा था। पकड़े गए किडनैपर को पश्चिम बंगाल की पुलिस को सौंप दिया गया। रेल सूत्रों ने बताया कि आरपीएफ इंस्पेक्टर को सरकारी मोबाइल पर चितपुर थाना हावडा (पश्चिम बंगाल) का उप निरीक्षक सह विवेचना अधिकारी से सूचना मिली कि एक मुकदमे का अभियुक्त किडनैपर राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहा है। सूचना व मोबाइल पर फरार किडनैपर का भेजे गए फोटो के आधार पर गया जंक्शन पर ट्रेन आने पर सभी कोच में विशेष तलाशी की जा रही थी। इसी दौरान प्लेटफॉर्म संख्या एक पर फरार अभियुक्त ज...