गया, दिसम्बर 15 -- गया जंक्शन पर खड़ी नेताजी एक्सप्रेस में छापेमारी कर आरपीएफ की टीम ने तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 76 जीवित कछुओं को बरामद किया है। बरामद कछुओं की अनुमानित कीमत करीब 38 लाख रुपये बताई गई है। यह कार्रवाई सोमवार की अहले सुबह कालका-नई दिल्ली-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस के जनरल कोच में की गई। पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह आरपीएफ आईजी अमरेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गया जंक्शन के आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान चार पिठू बैग और एक झोले से सभी कछुए बरामद किए गए। बताया गया कि कछुआ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित और अमूल्य जीव है। बरामद सभी कछुओं को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मामले में ...