गया, सितम्बर 21 -- आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने रविवार सुबह गया जंक्शन पर सर्च अभियान चलाकर तीन पॉकेटमार को गिरफ्तार किया। प्लेटफार्म संख्या एक के प्रतीक्षालय से पकड़े गए आरोपियों की पहचान मो. तुफैल (चाकंद, गया), जयश्री पासी (मोहनिया, भभुआ) और उमेश भुइयां (गढ़वा, झारखंड) के रूप में हुई है। उनके पास से रेल यात्रियों के चोरी किए गए सात मोबाइल बरामद किए गए। इस संबंध में रेल थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...