गया, जुलाई 2 -- गया जंक्शन के खरखरा कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में मंगलवार को विदाई समारोह आयोजित कर टीटीई बीके सिंह और महिला रेल कर्मी सुमित्रा देवी को सेवानिवृत्ति पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता टीटीई बीके चौधरी और संचालन वीरेंद्र कुमार ने किया। स्टेशन अधीक्षक बी. कुमार, यूनियन अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सीआईटी (प्रशासन) आरआर सिन्हा सहित कई वक्ताओं ने दोनों रेलकर्मियों के कार्यों और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि रेल और जनहित में ईमानदारी से किया गया कार्य हमेशा यादगार बनता है। विदाई से पूर्व जंक्शन परिसर में गाजे-बाजे के साथ सम्मान रैली निकाली गई। कार्यक्रम में मुख्य टिकट पर्यवेक्षक रंजीत कुमार, सीटीआई शशिकांत कुमार समेत दर्जनों पूर्व टीटीई भी शामिल हुए। समापन पर सामूहिक भोज का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...