गया, अप्रैल 29 -- गया के बिपार्ड और बोधगया के आईआईएम में तीन से 14 मई तक आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स में देश के विभिन्न भागों से भाग लेने वाले खिलाड़ियों का एक अप्रैल से गया आगमन हुआ। रेल मार्ग से गया आने वाले खिलाड़ियों को गया जंक्शन पर स्वागत किया जाएगा। इसकी तैयारी की जा रही है। साथ ही गया जंक्शन पर व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम के निर्देश पर मंगलवार को अपर समाहर्ता परितोष कुमार ने स्टेशन की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही रेलवे से जुड़े विभागीय अधिकारियों को कई निर्देश भी दिया। बताया गया कि गया जंक्शन पर खेलो इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को सुदृढ व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन के नेतृत्व में कार्रवाई तेज की गई है। अपर समाहर्ता परितोष कुमार की अध्यक्षता में रेल अधिकारियों की बैठक हुई। इस दौर...