गया, सितम्बर 9 -- गया जंक्शन पर पिंडदानी तीर्थयात्रियों की भीड़ उमड़ने लगी है। भीड़ के बीच सुरक्षा के लिए सतर्कता बढायी गई है। तीर्थयात्रियों की भीड़ के बीच प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों को धीमी गति से परिचालन कराने और ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात ट्रेन पायलट व ट्रेन मैनेजर सहित स्टेशन मास्टर को भी चौकस रहने का निर्देश दिया गया है। तीर्थ यात्राओं की भीड़ के मध्य नजर सहायता के लिए टिकट चेकिंग स्टाफ को भी मुस्तादी के साथ काम करने को कहा गया है। पिंडदानों और तीर्थ यात्रियों को तथा आम रेल यात्रियों को समुचित सुविधा उपलब्ध कराने के लिए डीआरएम उदय सिंह मीना ने विशेष दिशा निर्देश दिया है। सीनियर डीसीएम राजीव रंजन खुद तीर्थ यात्रियों और आम रेल यात्रियों की सुविधा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएये रखने के लिए लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं। भीड़ के बीच सुरक्षा और सहायता के ल...