गया, जुलाई 10 -- गया जंक्शन पर बन रहे विश्वस्तरीय स्टेशन भवन में भगवान विष्णुपद मंदिर और महाबोधि मंदिर का भव्य प्रारूप लगाया जाएगा। स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है, जिसमें धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इन मंदिरों की छवि दर्शाई जाएगी। रेल निर्माण विभाग की पहल पर इस कार्य की तैयारी तेज कर दी गई है। स्टेशन भवन के मुख्य साइड और डेल्हा साइड दोनों स्थानों पर मंदिरों के धार्मिक आकृतियों को स्थापित किया जाएगा। इससे स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों, तीर्थयात्रियों और विदेशी पर्यटकों को गया की सांस्कृतिक व धार्मिक विरासत की झलक मिल सकेगी। इसी क्रम में रेल निर्माण विभाग के अभियंता सुधीर शर्मा ने जिलाधिकारी शशांक शुभंकर से विष्णुपद और महाबोधि मंदिर की ड्रोन से वीडियोग्राफी की अनुमति मांगी थी। डीएम ने मंदिर परिसर की फो...