गया, मई 9 -- अमृत भारत योजना में चयनित और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल गया जंक्शन को एयरपोर्ट की तरह बनाये जा रहे विश्व स्तरीय स्टेशन का निर्माण कार्यों का जायजा लेने शुक्रवार को पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान चीफ कॉमर्शियल मैनेजर सहित डीडीयू रेल मंडल के डीआरएम व रेल कंट्रक्शन विभाग के सीईओ चीफ इंजीनियर गया जंक्शन पहुंचे थे। इस दौरान जोनल व डिविजनल ब्रांच अधिकारियों की टीम भी मौजूद रही। गया जंक्शन पहुंचने के बाद सबसे पहले डेल्हा साइड बनाये जा रहे नए स्टेशन भवन का निरीक्षण करते हुए कार्यों की प्रगति का बारीकी से जायजा लिया गया। इस दौरान प्रधान चीफ कॉमर्शियल मैनेजर इंदु रानी दुबे ने कहा कि स्टेशन भवन निर्माण कार्य में और तेजी लाने की जरूरत है। उन्होंने यात्रियों की हित को ध्यान में रखते हुए गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य...