गया, सितम्बर 12 -- गया जंक्शन सहित पूर्व मध्य रेलवे में रेल स्वच्छता ही सेवा अभियान का संचालन किया जायेगा। अभियान की तैयारी शुरू कर दी गई है। रेल स्वच्छता ही सेवा अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए रेलवे बोर्ड ने पत्र के माध्यम से फरमान जारी किया है। रेल सूत्रों ने बताया कि रेलवे में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता ही सेवा अभियान का संचालन होगा। ट्रेनों और स्टेशनों की सफाई का अभियान पहले दिन से शुरू किया जाएगा। इस कार्य को सफल बनाने के लिए कॉमर्शियल विभाग, परिचालन विभाग, पीडब्ल्यूआई, आरपीएफ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मियों को जुड़ना है। अभियान में सभी स्तरों के व्यक्ति, वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों को जन भागीदारीपर भी जोर दिया गया है। 17, 25 सितंबर व 2 अक्टूबर को अभियान की विशेष गतिविधियों में गैर सरकारी संगठन व...