गया, अगस्त 28 -- गया जी में छह सितंबर से शुरू हो रहे हिंदू धर्मावलंबियों का 17 दिवसीय विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले में देश के विभिन्न प्रांतों से आने वाले तीर्थयात्रियों को गया जंक्शन पर हर संभव सुविधाएं उपलब्ध होंगी। भीड़ के बीच यात्रियों और तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए रेलवे विशेष तैयारी में जुट गई है। गया जंक्शन परिसर स्थित रेलवे कंट्रक्शन विभाग के सभागार में सोमवार को पितृपक्ष मेले की तैयारी को लेकररेल प्रशासन और जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था सहित सुरक्षा, रोशनी, साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर विशेष जोर दिया गया। डीआरएम उदय सिंह मीना, सीनियर डीसीएम राजीव रंजन और डीएम शशांक शुभंकर और सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से गया जंक्शन का निरीक्षण किया। साथ ही तैयारी व्य...