गया, सितम्बर 1 -- हिंदू धर्मावलंबियों के लिए गया जी में आयोजित विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में देश के विभिन्न भागों से श्रद्धालु रेल मार्ग से गया जी आते हैं। इन यात्रियों को आराम कराने के लिए रेलवे द्वारा स्टेशन के बाहरी परिसर में अस्थायी टेंट की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। इसके लिए बांटामोड़ साइड स्टेशन प्रांगण में अस्थायी पंडालों का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। बताया गया कि इन पंडालों में करीब पांच हजार तीर्थयात्रियों के ठहराव कराया जा सकता है। पिछले दिन गया जंक्शन पर पितृपक्ष मेले की तैयारी व्यवस्था का निरीक्षण के दौरान डीएम शशांक शुभंकर ने तीर्थयात्रियों के लिए गया जंक्शन परिसर में पंडाल की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया था। ताकि दूर के स्थानों से रेल मार्ग से गया जी आने-जाने वाले पिंडदानियों को पंडाल में ...