गया, नवम्बर 17 -- गया जंक्शन के काफी पुराना हो गए हावड़ा इंड का फूट ओवर ब्रिज को तोड़कर उसके स्थान पर एक नया फुट ओवरब्रिज बनाने की तैयारी की जा रही है। विश्वस्तरीय स्टेशन निर्माण के तहत उच्च क्षमता का भव्य फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा। पुराना हो गए इस फुट ओवरब्रिज पर आवाजाही करीब दो महीने से रोक दी गई है। फिहलहल केवल एक नंबर प्लेटफॉर्म से दो-तीन नंबर प्लेटफॉर्म तक आने-जाने की एफओबी से सुविधा बहाल की गई है। पुराने हो गए फुट ओवरब्रिज की जर्जर हालत होने की स्थिति में दुर्घटना की आशंका को देखते हुए रेलवे ने ओवरब्रिज पर आवाजाही को बंद कर दिया है। इसे तोड़कर करीब छह मीटर चौड़ी उच्च क्षमता का भव्य फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जाना है। हालांकि अभी तक पुराने फुट ओवरब्रिज को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। फुट ओवरब्रिज के बंद रहने से या...