गया, मार्च 7 -- गया जंक्शन के 4 और 5 नबर प्लेटफार्म से 45 दिनों बाद गुरुवार की देर रात से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया। शुक्रवार से सभी ट्रेनों का नियमित परिचालन प्रारंभ कर दिया गया है। गया-पटना के लिए शुक्रवार से चाकंद के बजाय गया जंक्शन से ही मेमू ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है। भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस भी गया जंक्शन से होकर चलायी गई। इससे यात्रियों को काफी राहत मिली है। गुरुवार की रात ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किये जाने के दौरान विभागीय अधिकारियों सहित रेल कंट्रक्शन विभाग के अभियंता सुधीर शर्मा, कंट्रक्शन कम्पनी के जीएम बीके सिंह, अभियंता संजय कुमार सिन्हा, बबन सिंह आदि मौजूद रहे। 4-5 नंबर प्लेटफार्मों का विस्तारीकरण का काम पूरा कराने के लिए 45 दिनों का मेगा ब्लॉक लिए जाने के कारण इन प्लेटफार्मो से ट्रेनों का परिचालन बंद कर...