गया, नवम्बर 22 -- गया जंक्शन पर शनिवार को आरपीएफ टीम ने सर्च अभियान चलाकर भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बरामद की। आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव के नेतृत्व में आसनसोल-गया मेमू पैसेंजर ट्रेन की तलाशी के दौरान एक कोच के शौचालय के पास से 13 प्लास्टिक बोरों में छिपाकर रखे करीब 400 लीटर महुआ निर्मित देसी शराब मिली। बरामद शराब को आगे की कार्रवाई हेतु उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 40 हजार रुपये बताई जा रही है। इसी दौरान प्लेटफॉर्म पर सर्च के समय हावड़ा एंड इलेक्ट्रिक रूम के समीप स्टील की कुर्सी पर रखे तीन काले बैग और झोलों को लावारिस पाया गया। आसपास मौजूद यात्रियों से पूछताछ के बाद जब किसी ने दावा नहीं किया, तो बैग खोलकर जांच की गई जिसमें 15 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई। इस मामले में जीआरपी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर...