गया, मार्च 3 -- विश्व स्तरीय स्टेशन निर्माण के तहत गया जंक्शन के प्लेटफार्मों व रेल ट्रैक का भी विस्तार किया जा रहा है। प्लेटफार्म संख्या चार-पांच का काम पूरा कर लिया गया। रेल ट्रैक ट्रायल के लिए बनकर तैयार हो गया है। रेल ट्रैक का ट्रायल के लिए 28 फरवरी को ही कंट्रक्शन विभाग से जुड़े अधिकारी ने डीडीयू रेल मंडल मुख्यालय को पत्र लिखा है। चार-पांच नंबर प्लेटफार्म का विस्तारीकरण काम को पूरा कराने के लिए कंट्रक्शन विभाग ने 21 जनवरी से 6 मार्च तक मेगा ब्लॉक लिया था। मेगा ब्लॉक को लेकर इन प्लेटफार्मो पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रखा गया। छह मार्च के बाद से दोनों रेल ट्रैक पर नियमित रूप से परिचालन शुरू कराने को लेकर विस्तारीकरण के तहत रेल ट्रैक सहित यात्री सुविधाओं से संबंधित प्लेटफार्म का फर्श, यात्री शेड, यात्रियों को बैठने के लिए सीट, ...