गया, दिसम्बर 8 -- विश्व स्तरीय स्टेशन का पुनर्निर्माण के तहत गया जंक्शन पर नवनिर्मित इंटरनेशल स्नानागार सह शौचालय 15 दिसंबर तक चालू होने की संभावना है। इंटरनेशनल स्नानागार सह शौचालय का टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गई है। रेल सूत्रों ने बताया कि करीब 61 लाख 12 हजार रुपये सलाना राशि पर तीन साल के लिए टेंडर की गई है। विश्व स्तरीय स्टेशन निर्माण के तहत गया जंक्शन के पिलग्रिम साइड में इंटरनेशनल शौचालय सह स्नानागार का निर्माण किया गया है। इसमें महिला और पुरुष रेल यात्रियों के लिए अलग-अलग उत्तम व्यवस्था दी गई है। साथ ही लॉकर की भी सुविधा है। इस स्नानागार सह शौचालय में अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग किया गया है। इससे यात्रियों को आरामदायक सुविधाएं उपलब्ध होगी। महिलाओं व पुरुष यात्रियों के लिए अलग-अलग वेस्टर्न टॉयलेट, इंडियन टॉयलेट, वाथरूम ,वाश वेशिंग,...