गया, दिसम्बर 15 -- गया जंक्शन के बाहरी परिसर में यात्रियों की सुविधा के लिए करीब 15 वर्ष पूर्व बनाए गए डीलक्स टॉयलेट सह स्नानागार को अब तोड़ने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इस संबंध में रेल कंस्ट्रक्शन विभाग की ओर से डीडीयू रेल मंडल मुख्यालय को पत्र भेजा गया है। वर्तमान में टेबल टेंडर के तहत संचालित यह डीलक्स टॉयलेट सह स्नानागार का टेंडर रविवार की रात 12 बजे समाप्त हो गया, जिसके बाद संवेदक ने परिसर को खाली कर दिया है। टेंडर अवधि समाप्त होते ही अब इसे ध्वस्त करने की कार्रवाई तेज की जाएगी। रेल प्रशासन द्वारा विश्व स्तरीय स्टेशन निर्माण योजना के तहत पुराने डीलक्स टॉयलेट सह स्नानागार को हटाकर उस स्थान पर पार्क और सड़क की सुविधा विकसित की जाएगी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बगल में पिलग्रिम प्लेटफॉर्म के समीप इंटरनेशनल डीलक्स ट...