गया, अक्टूबर 3 -- गया जंक्शन सहित ट्रेनों और रेल क्षेत्र में जीएसटी का प्रभाव कम किए जाने से रेल यात्रियों को 15 रुपये की जगह 14 रुपये में रेल नीर उपलब्ध कराया जाना है। बावजूद गया जंक्शन पर रेल यात्रियों के बीच खुदरा नहीं रहने का बहाना बनाकर एक बोतल रेल नीर पर 15 रुपये लिए जा रहे हैं। जबकि रेल प्रशासन ने निर्धारित नए कीमत 14 रुपये से ज्यादा कीमत वसूली की शिकायत पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। लेकिन, यहां के खान-पान स्टालों पर इसका कोई खास असर नहीं दिख रहा है। 22 सितंबर से ही एक रुपये कम कीमत पर रेल नीर बोतल बंद पानी बिक्री का फरमान जारी कर दिया गया है। गया से पटना जाने वाले रुद्राक्ष कुमार ने बताया कि स्टॉल कर्मी 15 रुपये में ही रेल नीर दे रहे हैं। स्टॉल कर्मी का कहना है कि 15 रुपये प्रिंट है तो उतने ही देने होंगे। गया स...