गया, जून 24 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल और करीब 275 करोड़ रुपये की लागत से गया जंक्शन को दिए जा रहे विश्व स्तरीय स्टेशन का स्वरूप के तहत कराए जा रहे भवन सहित अन्य निर्माण कार्यों का हम पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने जायजा लिया। साथ ही निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचकर कार्यों का निरीक्षण किया। गया जी के सांसद सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के मार्गदर्शन पर मंगलवार को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) हम पार्टी का पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल गया जंक्शन पहुंचे और नवनिर्माण व सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व सांसद प्रतिनिधि रोहित कुमार व डॉ. शिवगतूल्लाह खान (टुटु खान) ने संयुक्त रूप से किया। निरीक्षण के दौरान रेल अधिकारियों व कंट्रक्शन कम्पनी केसीपीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर संजय कुमार ...